पटना सिटी. दीदारगंज थाना के फतेहपुर गांव में पिता-पुत्र को गोली मारने के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि गोली से जख्मी श्रवण कुमार के पिता रामू सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई. इस मामले में फतेहपुर गांव निवासी नंदलाल, कुंडल कुमार और गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जख्मी श्रवण का निजी उपचार केंद्र में उपचार चल रहा है.
बताते चलें कि बीते शनिवार 29 मार्च को झगड़ा उस समय आरंभ हुआ, जब गोलू घर से बाजार दवा लाने के लिए गाड़ी से निकला था. इसी दौरान कुंडल कुमार ने रास्ते में घेर कर गाली गलौज की और रॉड से मार जख्मी कर दिया था. इसके बाद आरोपित सीधे घाट स्थित दुकान पर पहुंचा.
दुकान पर उस समय पिता रामू सिंह और भाई विकास बैठा था. इन लोगों ने फायरिंग की. फायरिंग में पिता रामू सिंह को पैर में गोली लगी. इसके बाद रविवार को छोटे बेटे श्रवण कुमार को गोली मार जख्मी कर दिया.
कागज का बंडल थमा युवक से सोने की चेन व अंगूठी की ठगी
दानापुर. थाना क्षेत्र के बीबीगंज भट्ठा रोड निवासी संजय वर्मा को एक युवक ने नोटनुमा कागज का बंडल थमा कर गले से सोने की चेन व अंगूठी की ठगी करने का मामले सामने आया है. इस संबंध में संजय वर्मा ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है. संजय वर्मा ने बताया कि सदर बाजार में उनकी ज्वेलरी की दुकान है. सोमवार को बाजार से सब्जी खरीद कर बेटे आयुष को घर ले जाने के लिए दिया. रास्ते में दो बदमाश उसको झांसे में लेकर नोटनुमा कागज का बंडल थमा दिया और उसके गले से सोने की चेन व अंगूठी लेकर फरार हो गये. पुलिस कर रही मामले की छानबीन.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पिता-पुत्र को गोली मारने के मामले में तीन गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.