IPS Anna Sinha Success Story: हर साल लाखों शिशु UPSC की तैयारी करते हैं, लेकिन पहले ही बार में पास करना सबके बस की बात नहीं होती. IPS अन्ना सिन्हा (IPS Anna Sinha) ने ये करके दिखाया. बिना शोर किए, पूरे फोकस से पढ़ाई की और IPS बन गईं. उनकी जर्नी बताती है कि मेहनत अगर सही दिशा में हो, तो सफलता दूर नहीं रहती चाहे रास्ता कितना भी मुश्किल क्यों न हो.
पहले प्रयास में UPSC क्रैक
यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को अन्ना सिन्हा ने पहले ही प्रयास में क्रैक कर लिया. वर्ष 2022 की सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 112 प्राप्त की और IPS के रूप में चयनित हुईं. यह सफलता उनके समर्पण, अनुशासन और मेहनत का नतीजा है.
IPS Anna Sinha ने कहां से की पढ़ाई?
अन्ना सिन्हा की सफलता की कहानी प्रेरणा का स्रोत है. दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से पढ़ाई की शुरुआत करने वाली अन्ना बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं. न केवल अकादमिक रूप से, बल्कि सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी वह आगे रहती थीं. अन्ना को संगीत में विशेष रुचि रही है और उन्होंने तमिल संगम से भरतनाट्यम की विधिवत ट्रेनिंग ली है.
IPS अन्ना सिन्हा के माता-पिता क्या करते हैं?
अन्ना सिन्हा के पिता जेएनयू (JNU), दिल्ली में प्रोफेसर हैं जबकि उनकी माता बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में अध्यापन कार्य कर रही हैं. घर में हमेशा पढ़ाई और सीखने को प्राथमिकता दी गई, जिससे अन्ना को भी शिक्षा के प्रति गहरी रुचि विकसित हुई..
IPS अन्ना सिन्हा ने कॉलेज कहां से की?
अन्ना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित रामजस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने अंबेडकर यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने PhD में दाखिला लिया. पीएचडी के साथ-साथ वह UPSC की तैयारी भी करती थीं.
यह भी पढ़ें: 16 की उम्र में शादी, ससुराल में पिटाई, घरेलू हिंसा से लड़ते हुए सविता बनीं कमिश्नर
The post पिता JNU और मां BHU में प्रोफेसर, बेटी पहले प्रयास में बनी IPS ऑफिसर appeared first on Naya Vichar.