पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर दौरे के दौरान कुछ पल पूर्णिया में रूकेंगे. दरअसल, पीएम विशेष विमान से पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इसके बाद यहां से हेलीकॉप्टर से भागलपुर के लिए रवाना होंगे. पीएम के पूर्णिया में ट्रांजिट परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा, पूर्णिया से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच), पूर्णिया तक रूट लाइन में पड़ने वाले निर्धारित मार्गों के पथों को दुरूस्त किया जा रहा है. इसके लिए डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल पूर्णिया परियोजना निदेशक, एनएचएआई, पूर्णिया को निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पीएम के ट्रांजिट परिभ्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क appeared first on Naya Vichar.