संसद में आम बजट 2025 पेश किया गया. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. अब प्रशासन ने टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाकर 12 लाख कर दिया है. इसका बड़ा फायदा मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा. खासकर इस घोषणा से बिहार की बड़ी आबादी को प्रशासन ने साधने की कोशिश की है.
मिडिल क्लास आबादी तेजी से बढ़ रही
पीपुल रिसर्च ऑन इंडियाज कंज्यूमर इकोनॉमी की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तान की कुल आबादी का 31 प्रतिशत हिस्सा मध्यम वर्ग से आता है. यह अनुमान है कि वर्ष 2031 तक हिंदुस्तान की 38 प्रतिशत आबादी मिडिल क्लास की होगी. बता दें कि बिहार में बड़ी आबादी मिडिल क्लास से ताल्लुक रखती है और बजट पेश होने के दौरान सबकी निगाहें टैक्स में मिलने वाली राहत पर जरूर होती है. नेतृत्वक मामलों के जानकार बताते हैं कि प्रशासन ने इसबार 12 लाख सालाना कमाई करने वालों को टैक्स से राहत देकर एनडीए प्रशासन ने आगामी बिहार चुनाव को भी साधा है.
ALSO READ: Budget 2025: इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं
क्या बिहार चुनाव में दिखेगा असर?
बताते चलें कि इस साल 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होना है. एनडीए ने भी इसे लेकर तैयारी तेज कर दी है. इस बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की नजर बनी हुई थी. सत्ता पक्ष एकतरफ जहां बजट को जनता के लिए लाभकारी बता रहा है तो विपक्ष ने इसमें खामियां भी गिनायी हैं. हर बार मिडिल क्लास की बात चर्चे में जरूर रहती है और इसबार टैक्स में छूट देकर प्रशासन ने बिहार चुनाव को भी साधा है.
इसी महीने बिहार आने वाले हैं पीएम मोदी
बता दें कि इसी महीने फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी बिहार आने वाले हैं. भागलपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय है. इससे पहले बजट में मिडिल क्लास को टैक्स में राहत दी गयी. जिसे एनडीए आगामी चुनाव में भी भुनाने की पूरी कोशिश करेगा.
The post पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले NDA ने मिडिल क्लास को साधा, टैक्स छूट का विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर? appeared first on Naya Vichar.