Operation Sindoor India Attacks on Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों के बाद हिंदुस्तानीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना बदला पूरा कर लिया है. बुधवार की देर रात इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के नाम से सेना बदले की कार्रवाई करके बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में मिसाइलें दागी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक से 100 से ज्यादा आतंकी जहन्नुम पहुंच गए हैं. इस दौरान 3 प्रमुख आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ट्रेनिंग कैंप को जमीदोज करने का काम किया गया. हिंदुस्तान के इस हवाई कार्रवाई में पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
हिंदुस्तानीय सेना का धन्यवाद- शहीद शुभम के पिता
पाकिस्तान के खिलाफ हिंदुस्तान के एयर स्ट्राइक हमले को लेकर आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि मैं समाचारें लगातार देख रहा हूं. हिंदुस्तानीय सेना को सलाम करता हूं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. पीएम मोदी ने देश के लोगों का दर्द सुना. उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा कि हिंदुस्तानीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवादियों को खत्म करने का काम किया है. इसके लिए मैं हिंदुस्तानीय सेना को धन्यवाद देता हूं. जब से यह समाचार सामने आई है, तब से पूरा परिवार बहुत हल्का महसूस कर रहा है. (shubham dwivedis father reaction on operation sindoor)
#WATCH | #OperationSindoor | #PahalgamTerroristAttack में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा “मैं लगातार समाचारें देख रहा हूं। मैं हिंदुस्तानीय सेना को सलाम करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द समझा। जिस तरह से हिंदुस्तानीय सेना ने… pic.twitter.com/2etMCNzzYs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
22 अप्रैल को आतंकियों ने घटना को दिया था अंजाम
इसके अलावा, आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया. जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है. यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. दरअसल, पिछले महीने की 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में आतंकियों ने कायराना हमला किया था. इस दौरान आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें यूपी के कानपुर जिले के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे. की गोली मारकर हत्या कर दी थी. (shubham dwivedis wife reaction on operation sindoor)
#WATCH | कानपुर: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने #OperationSindoor पर कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है। यह मेरे पति… pic.twitter.com/se9rqrAj8D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
The post पीएम मोदी ने लोगों का दर्द सुना… हवाई हमले को लेकर शहीद शुभम के पिता ने दी प्रतिक्रिया appeared first on Naya Vichar.