– रोजगार बेहतर होने पर बीस हजार की राशि करायी जायेगी उपलब्ध कटिहार बरारी नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद बबीता कश्यप की अध्यक्षता में अलग-अलग बैंक के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. नगर पंचायत बरारी कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा मौजूद थी. बैठक में फुटकर विक्रेताओं को रोजगार करने को लेकर आसानी से ऋण मिले. इस पर बैंकर्स के साथ बातचीत हुई. मुख्य पार्षद बबीता कश्यप ने बताया कि हिंदुस्तान प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत नगर पंचायत के व्यवसाय करने वाले फुटकर विक्रेता या छोटे व्यवसायियों को ऋण उपलब्ध कराया जाता है. बरारी नगर पंचायत के कुल 413 आवेदन जमा हुए थे. अभी तक दो सौ चार लोगों को इस ऋण से लाभान्वित किया जा चुका है. शेष मिलने वाली किस्त के तहत राशि को शीघ्र और अधिक कैसे उपलब्ध कराया जाये. इस पर विचार विमर्श किया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि शेष लोगों के आवेदनों को पुन: अवलोकन कर जल्द ही ऋण उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसी को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में सभी बैंक कमियों व बैंक शाखा प्रमुख के साथ सकारात्मक बैठक हुई. मालूम हो कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत दस हजार की राशि ऋण के रूप में पहली बार उपलब्ध करायी जाती है. लेनदेन सही रहने और ऋण की अदायगी ससमय होने पर दूसरी बार यही ऋण बीस हजार रूपये कर दी जाती है. मुख्य पार्षद ने बताया कि इस तरह के मदद से छोटे पटरी व्यवसायी स्वालम्बी व आत्मनिर्भर बनेंगे. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कुमार कश्यप उर्फ हिटलर यादव, लेखपाल विशाल कुमार सहित सभी बैंक कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पीएम स्वनिधि योजना के तहत 204 लाभुकों को मिला ऋण appeared first on Naya Vichar.