बिहारशरीफ. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना अंतर्गत संचालित चार वर्षीय स्नातक बीए, बीएससी तथा बी. कॉम प्रतिष्ठा पाठ्यक्रम के सेमेस्टर-5 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सेमेस्टर 5 के परीक्षार्थी अपना परीक्षा फॉर्म 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन भरेंगे. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि निर्धारित अवधि के भीतर सभी नामांकित छात्र-छात्राएं अपना- अपना परीक्षा फॉर्म अवश्य भर लें. जिन विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फॉर्म निर्धारित तिथि तक नहीं भरा जाएगा, वे सेमेस्टर-5 की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक के निर्देशानुसार फॉर्म भरने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज कर परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों को भी निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को फॉर्म भरने की तिथि और प्रक्रिया की पूरी जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं, ताकि कोई भी विद्यार्थी परीक्षा से वंचित न रह जाए. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के बाद विलंब शुल्क के साथ भी आवेदन की सुविधा मिलने की संभावना है. जिसकी सूचना विश्वविद्यालय द्वारा बाद में जारी किया जायेगा. छात्र समय रहते परीक्षा फॉर्म भरें ताकि तकनीकी समस्या या विलंब शुल्क से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पीपीयू के स्नातक सेमेस्टर-5 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित appeared first on Naya Vichar.