प्रेसिडेंशियल डिबेट के साथ ही शाम से थम जायेगा चुनाव प्रचार
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को पटना साइंस कॉलेज में दोपहर दो बजे प्रेसिडेंशियल डिबेट आयोजित की जायेगी. प्रेसिडेंशियल डिबेट में अध्यक्ष पद के सभी आठ उम्मीदवार अपने चुनावी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. डिबेट में प्रत्येक अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को सात से आठ मिनट का समय दिया जायेगा.डिबेट के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर विश्वविद्यालय की ओर से स्थानीय थाना और जिला प्रशासन से भी मदद मांगी गयी है. डिबेट में किसी तरह का हंगामा या फिर झगड़ा न हो इसके लिए पीयू प्रशासन की ओर से भी अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को जिम्मेदारी दी गयी है. प्रेसिडेंशियल डिबेट के साथ ही शुक्रवार शाम से चुनाव प्रचार थम जायेगा. स्त्री कॉलेजों वे हॉस्टल में शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार-प्रासर थम जायेगा. छात्र संघ चुनाव 29 मार्च को आयोजित की जायेगी. चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कंस्टीट्यूएंसी पर बैलेट बॉक्स पहुंचाना शुरू कर दिया गया है.
शुक्रवार से ही चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों को बैलेट-बॉक्स खोलने बंद करने के साथ ही सीलिंग को लेकर भी ट्रेनिंग दी जायेगी. चीफ इलेक्शन ऑफिसर रजनीश कुमार ने बताया कि बैलेट पेपर की छपाई भी अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि सेंट्रल पैनल के अलग-अलग पांच पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे. जिस रंग का बैलेट पेपर होगा, उसी रंग का बैलेट बॉक्स पर पेपर लगा होगा. बैलेट पेपर लाल, हरा, ब्लू, सफेद और पीला रंग का होगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पीयू छात्रसंघ चुनाव : आज साइंस कॉलेज में होगा प्रेसिडेंशियल डिबेट appeared first on Naya Vichar.