संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से सीनेट के 15 शिक्षक सदस्यों के पद के लिए दो मई और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए तीन मई को चुनाव आयोजित किया जायेगा. शिक्षक और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए चुनाव सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक जय प्रकाश नारायण अनुषद भवन में आयोजित किया जायेगा. वहीं शिक्षक सदस्यों के लिए मतों की गिनती और रिजल्ट दो मई को जारी किया जायेगा और नॉन टीचिंग सदस्यों के मतों की गिनती और रिजल्ट तीन मई को जारी किया जायेगा. चुनावी मैदान से शिक्षकों के नाम वापस लेने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से फाइनल कैंडिडेट की सूची जारी कर दी गयी है. इसमें ग्रुप ए में जेनरल कैटेगरी के दो पदों के लिए डॉ मनोज प्रभाकर और डॉ विजेता सिंह उम्मीदवार हैं. वहीं ग्रुप बी में जेनरल कैटेगरी में एक पद के लिए डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता और डॉ सत्येंद्र दत्ता मिश्रा उम्मीदवार हैं. इनके अलावा एसटी कैटेगरी का पद खाली रह गया है. वहीं एसटी कैटेगरी के लिए डॉ बिनय सोरेन शामिल हैं. वहीं ओबीसी कैटेगरी में एक पद के लिए डॉ दिलीप कुमार और डॉक्टर शिवशंकर सिंह मैदान में हैं. वहीं ग्रुप डी जेनरल कैटेगरी के दो पदों पर डॉ नकी अहमद जॉन और डॉ मो जियाउल हसन उम्मीदवार हैं. इसके अलावा ग्रुप इ जेनरल कैटेगरी में डॉ सलीम जावेद, शशि रंजन प्रकाश और डॉ सोवन चक्रवर्ती मैदान में हैं. वहीं यूनिट टू के एससी कैटेगरी में एक पद के लिए डॉ वाल्मीकि राम, दीप नारायण कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश पंकज और डॉ रिशु राज शामिल हैं. इसके अलावा एसटी के एक पद के लिए डॉ सुपन प्रसाद सिंह और ओबीसी के दो पद खाली रह गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पीयू : सीनेट सदस्यों के लिए दो और तीन मई को आयोजित होगा चुनाव appeared first on Naya Vichar.