स्पॉट राउंड के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से स्पॉट राउंड के तहत यूजी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स (सत्र 2025-29) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गयी. स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन के लिए शनिवार तक ही आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से स्पॉट राउंड के तहत विभिन्न कॉलेजों में कुल 1308 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. स्पॉट राउंड के तहत बीएन कॉलेज- 409, मगध स्त्री कॉलेज- 319, पटना कॉलेज- 255, पटना सायंस कॉलेज- 92 और वाणिज्य महाविद्यालय- 233 बची हुई सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. स्पॉट राउंड के तहत नामांकन प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी. स्पॉट राउंड की मेधा सूची आठ जुलाई को जारी की जायेगी. वहीं काउंसेलिंग व दाखिला 12 से 14 जुलाई को संबंधित कॉलेजों में होगा. जिन आवेदकों का नाम मेधा सूची में रहेगा, वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपनी लॉगइन आइडी और पासवर्ड की मदद से देख सकेंगे. अलॉटमेंट लेटर में अंकित नामांकन शुल्क जमा करना होगा. फीस पेमेंट के बाद अलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पीयू : स्पॉट राउंड के तहत शनिवार तक आवेदन appeared first on Naya Vichar.