मनिहारी हजरत जीतन साह के पीर मजार पर सलाना उर्स का आयोज गुरूवार को हुआ. उर्स के दिन सभी धर्म के हजारों लोग मजार पर चादरपोशी के लिए पहुंचे. मन्नतें मांगी. मजार पर अवस्थित पेड की टहनी पर पत्थर बांधा. जिनका मन्नत पुरा हुआ. वह पत्थर खोलते है. मनिहारी नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव पीर मजार पहुंचे. वहां नगर पंचायत की ओर से काफी सुविधा दी जा रही है. मौके पर मजार खादिम मंजर शफी, कमेटी अध्यक्ष मुस्ताक हुसैन, मेला प्रभारी आलमगीर, शोहराब उर्फ शेरू, रजी इमाम, करीम, आजाद, आरजू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पीर मजार पर हजारों लोग चादरपोशी व मन्नत मांगने पहुंचे appeared first on Naya Vichar.