गोला. गोला प्रखंड के हुप्पू डीवीसी परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हिंदू नव वर्ष मनाया. कार्यक्रम में जिला सह संघ चालक चंद्र बहादुर व जिला कार्यवाह सुमित कुमार मौजूद थे. जिला सह संघचालक ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि के दिन ही सृष्टि की उत्पत्ति हुई थी. इसी दिन प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि समाज को अपनी पुरानी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय धरोहरों को सम्मान देना चाहिए. उन्होंने स्वयंसेवकों से परिवार, प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान देने का आह्वान किया. आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने सुबह में प्रभातफेरी निकाली. इस दौरान बच्चों के बीच स्पोर्ट्सकूद कार्यक्रम भी आयोजन किया गया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. लाठी स्पोर्ट्स का भी प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में मुखिया प्यारेलाल महतो, संदीप कुमार, कपिल महतो, योगेंद्र महतो, किशन राम महतो, बाल गोविंद राम, सत्यदेव महतो, अनिल चंद्र उपाध्याय, गिरजानंद महतो, जीतभन महतो, अमूल्य चंद उपाध्याय, जितेंद्र महतो, संतोष महतो, जीतू महतो, बजरंग दल जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार, महेंद्र ठाकुर, सनी महतो, सूरज कुमार, अनूप उपाध्याय, रंजीत साव, रंजीत करमाली, विक्की स्वर्णकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पुरानी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय धरोहरों को सम्मान दें appeared first on Naya Vichar.