संवाददाता, कोलकाता
खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बता एक डॉक्टर को कमरे में डिजिटल अरेस्ट कर रिहा करने के नाम पर उनसे साइबर ठगों ने एक करोड़ रुपये ठग लिये थे. इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों सूरज कुमार सिंह एवं अरमान अख्तर को पहले ही गिरफ्तार किया था. दोनों से पूछताछ के बाद खिदिरपुर से मोहम्मद जइनुद्दीन नामक गिरोह के तीसरे सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्र बताते हैं कि सर्वेपार्क इलाके के निवासी डॉक्टर उत्पल कुमार बिट ने गत वर्ष नौ नवंबर को इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया कि मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया था. फोन करने वाला पुलिस की वर्दी में वीडियो कॉलिंग कर उन्हें मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार करने की धमकी दी. इसके बाद उसे एक कमरे में बंद होने को कहा. इसका बाद फोन करने वाले ने उसे डिजिटल अरेस्ट करने की जानकारी दी. इससे वह काफी परेशान हो गये. इसके बाद कई बार फोन कर पूरे मामले से रिहा करने के बदले उनसे किस्तों में एक करोड़ रुपये वसूल लिये. इसके बाद भी वे और रुपये देने की डिमांड करने लगे. जिसके बाद संदेह होने पर उसने स्थानीय सर्वेपार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब गिरोह के तीनों सदस्यों से पूछताछ करने के बाद ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पुलिस अधिकारी बता डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी appeared first on Naya Vichar.