प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत के वार्ड नंबर 03 से शादी की नियत से अपहृत की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि 02 मार्च की शाम गुप्त सूचना मिली कि लड़की को थाना क्षेत्र के बांस चौक एनएच सड़क के पास देखा जा रहा है. सूचना मिलते ही केस के अनुसंधानकर्ता को पुलिस बल के साथ बताये गये निशानदेही पर त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा गया. जहां पुलिस ने अपहृत लड़की को अपहर्ता शिवराज पासवान के साथ धर-दबोचा गया. जिसके बाद दोनों को थाना लाया गया. थानाध्यक्ष के अनुसार अपहरणकर्ता को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं अपहृत नाबालिग लड़की को वीरपुर न्यायालय में 164 का बयान करवाकर मंगलवार को मेडिकल के लिये सुपौल भेजा गया है. बताया कि कि अपहृता के परिजन ने 23 फरवरी को अपनी बेटी को शादी की नियत से गांव के ही कुछ लोग पर अपहरण कर लेने का आवेदन दिया था. जिसमें पीड़ित परिवार ने गांव के ही शिवराज पासवान (18) सहित पांच लोगों को नामजद कर मामला दर्ज करवाया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद लड़की को मेडिकल के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पुलिस ने अपहृत लड़की को किया बरामद, अपहर्ता को भेजा जेल appeared first on Naya Vichar.