मनिहारी मनिहारी थाना पुलिस ने वारंटी समेत कई मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुमोद साह, इंदल राय, जलधर राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मनिहारी थाना कांड संख्या 71/25 (हत्या) के प्रयास में आरोपित राम वरण चौधरी, मनोहरपुर को गिरफ्तार किया गया. समकालीन अभियान के तहत विशेष छापामारी के दौरान मनिहारी थाना कांड संख्या 241/24 लूट कांड के फरार अप्राथमिक अभियुक्त अमलेश उर्फ अमरेश कुमार, चमन टोला थाना मुफ़सिल जिला खगड़िया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मनिहार थाना कांड संख्या 76/25 के अप्राथमिक अभियुक्त तोसिफ खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. एक एबीडब्लु वारंटी जाफर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. 22 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को बाघमारा से गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पुलिस ने वारंटी समेत कई मामले के आरोपित को किया गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.