पूर्णिया कसबा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीपी साह का व्हाट्सएप साइबर गिरोह ने हैक कर लिया है. हैक करने के बाद गिरोह ने फोन-पे के अलावे बंधन बैंक खाता संख्या जारी करते हुए डॉ. साह के करीबियों और कुछ पदाधिकारियों से 55-55 हजार रुपये देने की मांग की. हालांकि शक होने पर करीबियों ने डॉ. साह को सचेत किया. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
करीबियों व अफसरों से मांगे पैसे
डॉ. साह ने थाना और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया है. इस संबंध में पीड़ित चिकित्सक डा. बीपी साह ने बताया कि साइबर अपराधियों ने शनिवार को उनके व्हाट्सएप को हैक कर लिया. उनके व्हाट्सएप संख्या 9431097184 के द्वारा कई प्रशासनी पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारी को मैसेज देकर सभी से 55 हजार रुपये की मांग फोन-पे नंबर 9153103196 पर की. फोन-पे के अलावे बंधन बैंक खाता संख्या 20200095090870 पर भी रुपये भेजने को लेकर मैसेज किया था.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, जब कुछ लोगों को शक हुआ तो पूरे मामले की जानकारी उन्हें दी. डॉ साह ने बताया कि लोगों से जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल घटना की सूचना सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन को दी गई. वही डॉ बीपी साह ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों को इस बात की जानकारी दी कि साइबर अपराधियों द्वारा उनके व्हाट्सएप को हैक कर लोगों से रुपये की मांग की जा रही है. इसलिए कोई भी लोग इसके झांसे में न आये. वही कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
The post पूर्णिया के डॉक्टर का व्हाट्सएप हुआ हैक, करीबियों व अफसरों से मांगे 55-55 हजार appeared first on Naya Vichar.