आरा
.शहर के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला स्थित अखाड़ा पर गुरुवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक ऑटो चालक को गोलियों से भून दिया. उसे काफी करीब से छह गोलियां मारी गयीं. मृतक के शरीर में बाएं कंधे, बाएं छाती, बाएं कमर, पेट तथा सिर में गोली मारी गयी है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला वार्ड नंबर-31 निवासी वकील यादव का 16 वर्षीय पुत्र गोलू यादव है. वह पेशे से ऑटो चालक था. शीशमहल चौक से स्टेशन ऑटो चलाता था. वहीं, सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ-वन परिचय कुमार, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय, दारोगा सूरज कुमार एवं अमृत राज सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि भलुहीपुर निवासी गोलू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. गुरुवार की सुबह वह अखाड़े के पास क्रिकेट स्पोर्ट्स रहा था. उसी दौरान दो लोग आये और उसे गोली मार दी. स्थानीय लोगों के बताये जाने के अनुसार क्रिकेट स्पोर्ट्सने के दौरान उन लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि इसकी जानकारी पहले पुलिस को नहीं दी गयी थी. इस घटना में जो भी अपराधी शामिल हैं. उनकी पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है. मृतक के परिजन द्वारा गोली मारकर पैसा छिनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक इस प्रकार की कोई बात सामने नहीं आयी है. इसके अलावे पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.
बुधवार को दी थी धमकी, गुरुवार की सुबह मारी गोलीइधर, मृतक की मां लाली देवी ने बताया कि आठ माह पूर्व बच्चों के विवाद को लेकर पंकज यादव, लाल यादव एवं विवेक यादव से बुधवार की सुबह उनके बेटे का झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उनके द्वारा थाने में बेटे गोलू यादव के खिलाफ आवेदन भी दिया गया था. उसी को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था. बुधवार सुबह तीनों के द्वारा उनके बेटे गोलू यादव को गोली मारने की धमकी दी गयी थी. गुरुवार के सुबह जब वह मवेशी खरीदने के लिए दो लाख रुपये लेकर ऑटो से गड़हनी बाजार जा रहा था, तभी अखाड़े के पास ही उक्त आरोपितों द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उन्होंने मुहल्ले के लाला यादव, विवेक यादव, पंकज यादव, छोटू यादव सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ माह पूर्व आरोपित लाला यादव का एक्सीडेंट हो गया था. जिसको लेकर उसके साथी पंकज यादव द्वारा ट्रैफिक थाने में लाला यादव से गोलू यादव के खिलाफ आवेदन दिलवाया था, जिसको लेकर गोलू उसे बराबर कहता था कि क्यों झूठा केस में फंसा रहे हो? इसी बात पर पंकज यादव, लाला यादव एवं विवेक यादव द्वारा उसे बोला गया कि कल सुबह सूर्य का किरण तुम नहीं देखेगा. हम लोग तुझे गोली मार देंगे.
तीन सदस्यीय चिकित्सकों का बोर्ड बना कराया गया पोस्टमार्टमशव के पोस्टमार्टम के लिए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया.
छह नामजद एवं दो अज्ञात पर प्राथमिकीउधर, मृतक गोलू यादव के पिता वकील यादव के बयान पर लाला यादव, विवेक यादव, पंकज यादव, छोटू यादव, दिनेश यादव एवं बच्चू यादव सहित दो अज्ञात के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में वकील यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह उनका बेटा गोलू यादव अपने छोटे भाई दीपक यादव के साथ मुहल्ले में ही अखाड़े के पास स्पोर्ट्स रहा था. तभी सभी आरोपी वहां आए और उनके बेटे गोलू यादव को गोली मार दी. आनन-फानन में उसे इलाज के सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे देख मृत घोषित कर दिया.
दो भाई और एक बहन में बडा था मृतक गोलूबताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां लाली देवी व एक बहन प्रियांशु कुमारी एवं एक भाई दीपक यादव है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां लाली देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पूर्व के विवाद में दिनदहाड़े ऑटो चालक को गोलियों से भूना appeared first on Naya Vichar.