चतरा. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के शनिवार को चतरा पहुंचने पर परिसदन भवन में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. यहां पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पर चर्चा की. कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी की ओर से चले अभियान में अपनी भूमिका निभायें. उन्होंने कहा कि केंद्र प्रशासन चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी कर सत्ता में बनी रहना चाहती है. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री राम, संजय कुमार अग्रवाल, गोविंद सिंह, प्रमोद कुमार त्रिवेदी के अलावा आभा ओझा, लक्ष्मी साव, मनोज सिंह, जावेद पप्पू रजा, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष हर्षित चित्रांश, अजीमुद्दीन ख्वाजा, आदित्य गोप समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पूर्व मंत्री का चतरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत appeared first on Naya Vichar.