नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगापुर गोपालपुर में बुधवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम हिंदुस्तान के एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं लोकप्रिय राजनेता थे। वे हिंदुस्तान के 11 वें राष्ट्रपति के रूप में चुने गए। उन्होंने देश के मिसाइल कार्यक्रमों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने सरल, प्रेरणादायक व्यक्तित्व के कारण जनता के बीच अत्यधिक लोकप्रिय थे। उनके संपूर्ण जीवन चरित्र से आज की नई पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। वहीं अन्य शिक्षकों ने भी जयंती समारोह को संबोधित किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। मौके पर शिक्षक –शिक्षिकाओं में नवीन कुमार,बालदेव राय,सोनाली चौधरी, ममता सुमन,आशीष कुमार ,अनुराग राजपूत ,निखिल कुमार,हिमांशी साहू ,मुकेश कुमार के अलावा शिक्षा सेवक चुन्नू सदा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।