संवाददाता, पटनापूर्व सांसद अरुण कुमार ने शनिवार को अपने पुत्र ऋतुराज सिंह और समर्थकों सहित जदयू में घर वापसी की. उन्हें जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व सांसद, चदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद संजय सिंह, अनिल कुमार, वासुदेव कुशवाहा, रंजीत कुमार झा, ओमप्रकाश सेतु सहित कई वरीय नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मौके पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि अरुण कुमार की घर-वापसी से एनडीए को और मजबूती मिलेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में इसका बड़ा लाभ प्राप्त होगा. वहीं ,केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि समता पार्टी के निर्माण यात्रा में डाॅ अरुण कुमार की महती भूमिका रही है. इस विधानसभा चुनाव में डाॅ अरुण कुमार और चंदेश्वर चंद्रवंशी की जोड़ी मगध क्षेत्र में नेतृत्वक तूफान लेकर आयेगी. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मगध क्षेत्र में डाॅ अरुण कुमार की मजबूत नेतृत्वक पकड़ और उनकी व्यापक लोकप्रियता है. ऐसे में उनका जदयू परिवार में घर-वापसी पार्टी के लिए अत्यंत सुखद और उत्साहजनक क्षण है. डाॅ अरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः कार्य करने का अवसर प्राप्त होना हर्ष का विषय है. हम सभी साथी मिलकर जंगलराज की वापसी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि बिहार प्रगति के मार्ग पर अनवरत आगे बढ़ता रहे. इ
न्होंने ली जदयू की सदस्यता:
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्यरूप से कलेंद्र राम, जगनारायण पासवान (मुखिया), सत्येंद्र पासवान, असगर अली, शमशाद आलम आदि शामिल हैं.
पार्टी में शामिल हानेे के बाद सीएम से की भेंट
जदयू में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद अरुण कुमार अपने बेटे के साथ मुख्यमंत्री आवास पर जाकर सीएम नीतीश कुमार से भेंट की. इस दौरान संजय झा, ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी और संजय गांधी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पूर्व सांसद अरुण कुमार बेटे के साथ जदयू में हुए शामिल appeared first on Naya Vichar.