बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के गैंधारसन गांव निवासी दिव्यांग शंभु राम पेंशन के लिए बीते एक वर्ष से संबंधित कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन स्थिति अबतक जस की तस बनी हुई है. इससे दिव्यांग समेत इनके परिजनों का प्रशासनी योजना के लाभ से मोह भंग होता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गैंधारसन गांव निवासी दिव्यांग 70 वर्षीय शंभू राम को करीब एक वर्षों से पेंशन नहीं मिल रहा है. वहीं पेंशन मिलने की आस वे बार-बार आईटी भवन कार्यालय समेत बैंक शाखा का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. शंभु राम ने बताया कि समय पर बैंक में जाकर केवाईसी भी करवाएं, लेकिन अबतक पेंशन मिलने में उत्पन्न हुई तकनीकी अड़चन दूर नहीं हो पायी है. संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी से बार बार गुहार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे दिव्यांग appeared first on Naya Vichar.