प्रतापपुर. बभने पंचायत के चंदला पहाड़ जंगल स्थित एक पेड़ पर सोमवार को लटकता स्त्री का शव मिला. शव की पहचान बभने गांव निवासी संगीता देवी (28), पति- सुनील पासवान के रूप में हुई है. इसकी सूचना मिलते पुलिस वहां पहुंच कर शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के मायके वालों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. बताया कि उसका पति हमेशा उसे प्रताड़ित करता था. पहली पत्नी रहते दूसरी शादी करना चाहता था, जिसका संगीता लगातार विरोध करती थी. कई बार इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी. पति ने उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जंगल में पेड़ में लटका कर आत्महत्या का रूप दे रहा है. घटना के बाद पति समेत ससुराल वाले फरार है. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा. मायके वालों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पेड़ से लटका मिला स्त्री का शव, हत्या की आशंका appeared first on Naya Vichar.