जयनगर. प्रखंड के ग्राम घंघरी स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चल रहे संतोष राणा फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को घंघरी बनाम दिग्थू के बीच मैच स्पोर्ट्सा गया. पेनाल्टी शूट के जरिये घंघरी की टीम ने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मैन ऑफ द मैच घंघरी के सुलतान सिंह रहे. सुलतान सिंह ने अपना खिताब बेहतर स्पोर्ट्स के लिए गंगा मंडल को सुपुर्द किया. मैच के रेफरी पंकज टूडू, लायंस मैन कुंदन सिंह व मंटू यादव थे. उक्त जानकारी देते हुए शशि पांडेय ने बताया कि अगला मैच टाइगर डिफेंस हजारीबाग व मोरियावां के बीच नौ अक्टूबर को स्पोर्ट्सा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पेनाल्टी शूट में घंघरी ने दिग्थू की टीम को किया पराजित appeared first on Naya Vichar.