Podcast Channel: पाकुड़-पाकुड़ समाहरणालय के प्रथम तल पर नवनिर्मित आधुनिक अबुआ संवाद कक्ष का मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने उद्घाटन किया. संवाद को लेकर ऐसे यूनिक पॉडकास्ट की व्यवस्था झारखंड में पहली बार पाकुड़ जिले में की गयी है. प्रोजेक्ट दीप के तहत यह संवाद कक्ष खोला गया है. इस पॉडकास्ट चैनल पर प्रशासनी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
जनता तक पहुंच बनाने की एक अनूठी पहल-उपायुक्त
पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि समाहरणालय पाकुड़ में डिजिटल माध्यम से जनता तक पहुंच बनाने की एक अनूठी पहल की गयी है. यह हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. इससे प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी और सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा. इस पहल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों के अनुभवों एवं प्रशासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के साथ साझा करना है. अबुआ संवाद नाम से शुरू किये गये इस पॉडकास्ट चैनल पर प्रशासनी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड और बिहार के 2 नक्सली बोकारो से अरेस्ट, मुठभेड़ में 8 को ढेर करने के बाद आज फिर मिली सफलता
अबुआ संवाद पॉडकास्ट चैनल से मिलेगी ये भी जानकारी
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इस पहल को सोशल मीडिया पर फैलनेवाली गलत और भ्रामक सूचनाओं से निपटने का एक प्रभावी माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम के जरिए सकारात्मक और प्रेरणादायक कहानियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में AC खराब, बिगड़ी तबीयत, गोमो स्टेशन पर जमकर हंगामा
ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी से जीना मुहाल, हीट वेव का अलर्ट, कब से बरसेंगी राहत की बूंदें?
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Spain Trip: विदेश दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड में निवेश के लिए किया आमंत्रित
The post पॉडकास्ट चैनल शुरू करनेवाला झारखंड का पहला जिला, जहां घर बैठे मिलेगी प्रशासनी योजनाओं का जानकारी appeared first on Naya Vichar.