गुमला. रोम के पॉप फ्रांसिस के निधन पर गुमला जिले के ख्रीस्त विश्वासियों में शोक की लहर है. गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने पॉप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि पॉप फ्रांसिस द्वारा पूरे विश्व की कलीसिया के लिए बहुत सारे काम किये गये. इसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं कि ईश्वरीय प्रेरणा से पॉप फ्रांसिस ने कलीसिया के उत्थान के लिए कई तरह का कार्य किये. कलीसिया के लिए दिये गये उनके योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. बिशप ने कहा कि वर्ष 2025 को यीशु ख्रीस्त का जुबली इयर मनाया जा रहा है. पॉप फ्रांसिस द्वारा वर्ष 2025 को जुबली इयर के रूप में घोषित किया गया है. इस वर्ष का मुख्य उद्देश्य आशा के तीर्थयात्री हैं. सभी काथलिक कहीं न कहीं तीर्थयात्रा करने जा रहे हैं. बिशप ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी का दंश झेल चुका है. कोरोना काल में काफी तबाही हुई. जीवित रहने के लिए लोगों ने काफी संघर्ष किया. कोरोना के कारण काफी संख्या में लोगों की मौत भी हो गयी. बिशप ने कहा कि पॉप फ्रांसिस के लिए संत पात्रिक महागिरजा घर गुमला में प्रार्थना सभा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पॉप फ्रांसिस ने कलीसिया के लिए जो कार्य किये, उसे भुलाया नहीं जा सकता : बिशप appeared first on Naya Vichar.