गुमला. गुमला में प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. लोगों का उत्साह चरम पर था. हर पांव सड़कों पर थिरकते नजर आये. हर हाथ मांदर व नगाड़ा को मधुर धुन देने में व्यस्त था. लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ नाच रहे थे. शहर में दिन के तीन बजे जुलूस निकाला गया, जिसमें आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल थे. मांदर, ढोल व नगाड़ा की थाप पर थिरक रहे थे. शोभायात्रा में केंद्रीय सरहुल संचालन समिति के पदाधिकारी, कल्याण मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारी थे. शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात थे. शोभायात्रा में गांव, टोला व अखाड़ा के लोग नाचते-गाते चल रहे थे. स्त्रीएं लाल पाड़ी साड़ी व पुरुष धोती कुर्ता में थे. कानों में सरई का फूल था. युवक व युवतियों में खासा उत्साह था. सभी लोग उछल-कूद कर नृत्य कर रहे थे. बुजुर्ग स्त्री व पुरुष पीछे नहीं थे. पुरुष जहां ढोल व मांदर बजा रहे थे, वहीं स्त्रीएं नाच रही थी. इससे पूर्व विभिन्न सरना स्थलों में बैगा, पुजार व पहान द्वारा सरना व धरती माता की पूजा की गयी. जुलूस शहर के लोहरदगा रोड, थाना रोड, टावर चौक, पालकोट रोड, सिसई रोड होते हुए पुन: टावर चौक, मेन रोड, लोहरदगा रोड होते हुए सरना उरांव छात्रावास दुंदुरिया में पहुंच कर संपन्न हुआ. सरहुल जुलूस में मंत्री चमरा लिंडा, सांसद सुखदेव भगत, पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, दीपनारायण उरांव, सागर उरांव, राजनील तिग्गा, अनिरुद्ध चौबे, विनय कुमार लाल, रामावतार भगत, संजय भगत, छोटेया उरांव, भैयाराम उरांव, रमेश कुमार चीनी, निर्मल कुमार गोयल, विनोद कुमार, शशि प्रिय बंटी, विकास सिंह, रोहित उरांव विक्की, बबलू वर्मा, राजेश सिंह, रोहित भगत, दामोदर कसेरा, हांदू भगत. गुलाम सरवर, खालिद शाह, मुरली मनोहर प्रसाद, सरदार रंजीत सिंह, गोविंद टोप्पो, मुकेश सिंह, जितेश मिंज, उदय प्रसाद, पास्टर हेमंत कुमार, अनिल कुमार, जय सिंह, राजीव रंजन महतो, कमल उरांव, महेंद्र उरांव, बुधू टोप्पो, सुकरा उरांव, खुदी भगत दुखी, राजू उरांव, बिरसा उरांव, तेतरू उरांव, अमर उरांव, अनिता मिंज, अमरमणि उरांव, चुरा उरांव, सोमरा उरांव, सुकरा उरांव, चरवा उरांव, रविंद्र सिंह, तेंबू उरांव, रोहित उरांव, कृष्णा उरांव, मिशिर कुजूर, चैतू उरांव, देवेंद्र लाल उरांव, संजय भगत, रवि उरांव, बबलू उरांव, जयप्रकाश उरांव, मंगलाचरण उरांव, माधु भगत, जितिया उरांव, अशोक कुमार भगत, सोमनाथ लकड़ा, संजय कुमर भगत, संजय किंडो, सुरेश उरांव, राजेश उरांव, अगहन गिदवार, सुनील उरांव, ललित भगत, जगरनाथ उरांव, शनिचरवा किंडो, आशीष भगत, विनोद भगत, आनंद उरांव, मोहरलाल उरांव, सुनील उरांव, अनिल भगत, दिलीप उरांव, बसंत लोहरा, सत्यनारायण पटेल, बालेश्वर सिंह, दिनेश अग्रवाल, सरजू प्रसाद, मो मिन्हाज, सरजू प्रसाद, विकास सिंह, केशव सिंह, भोला चौधरी, अनूपचंद्र अधिकारी, शकुंतला उरांव, संजय वर्मा, मंगल सिंह भोक्ता, बृज फोगला पप्पू, कौशलेंद्र जमुवार, लालचंद अग्रवाल, अमित एक्का, कृष्णा उरांव, डॉ अविनाश कुमार, डॉ पीसीके भगत शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रकृति संरक्षण करने का दिया गया संदेश appeared first on Naya Vichar.