नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में उत्तर-पूर्व हिंदुस्तान में भारी बारिश हुई . 04-05 अक्टूबर 2025 को समस्तीपुर मंडल में अत्यंत प्रतिकूल मौसम की स्थिति रही। इस दौरान भारी वर्षा, जलजमाव और कई अप्रत्याशित प्राकृतिक घटनाओं के कारण रेल परिचालन पर गहरा प्रभाव पड़ा।साथ ही उत्तर पूर्व रेलवे क्षेत्र में ओएचई (विद्युत आपूर्ति) एवं ट्रैक फेलियर के कारण अनेक ट्रेनों का रूट समस्तीपुर मंडल से होकर डायवर्ट किया गया, जिससे परिचालन के दबाव और जटिलता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई।
मंडल के विभिन्न सेक्शनों- विशेषकर मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी,बेतिया तथा नरकटियागंज आदि क्षेत्रों में निरंतर वर्षा के कारण ट्रैक एवं सिग्नलिंग सिस्टम पर पर प्रभाव पड़ा।
इन सभी परिस्थितियों के बावजूद, समस्तीपुर मंडल के सभी विभागों — इंजीनियरिंग, सिग्नल, परिचालन, वाणिज्य एवं विद्युत विभाग — के समन्वित और अथक प्रयासों से मंडल ने ट्रेनों का संचालन सुरक्षित एवं निरंतर बनाए रखा।बाढ़ एवं जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों में रेल कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य करते हुए ट्रैक की निगरानी, जलनिकासी, मरम्मत और यातायात नियंत्रण को सुनिश्चित किया।
इस कठिन परिस्थिति के दौरान फँसे यात्रियों के भोजन, पानी एवं अन्य आवश्यकताओं की व्यवस्था समुचित रूप से की गई।साथ ही आम नागरिकों और स्थानीय प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय रहा, जिन्होंने रेलवे कर्मियों के साथ मिलकर स्थिति को संभालने में सक्रिय भूमिका निभाई।
हालाँकि प्रतिकूल मौसम और अन्य रेलवे द्वारा रूट डायवर्जन के कारण कुछ ट्रेनों ( 02563,02569,14673, 12553,11061,04096, 02564-सभी परिवर्तित मार्ग से चलाई गई ट्रेनें, 05297,05298,55040,15034,15033, 55039-सभी का आंशिक रूप से समापन, 12565 नियंत्रित कर चलाई गई) के संचालन में विलंब अवश्य हुआ, परंतु मंडल ने किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया।
जहाँ अन्य मंडलों में बाढ़ और मौसम के कारण गाड़ियों को रद्द करना पड़ा, वहीं समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी ट्रेनों का परिचालन जारी रखा।
त्योहारों के इस मौसम में भी समस्तीपुर मंडल द्वारा किसी भी लंबी दूरी की गाड़ी को रद्द नहीं किया गया, जिससे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम आदि राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। यात्रियों ने मंडल के इस प्रयास की व्यापक सराहना की।
रेल परिचालन को सुरक्षित बनाए रखने हेतु विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलों, ट्रैकों और सिग्नलिंग सिस्टम की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों एवं अधिकारीयों को तैनात किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया —
“समस्तीपुर मंडल के सभी रेलकर्मी इस कठिन और चुनौतीपूर्ण समय में असाधारण समर्पण और जीवटता के साथ कार्य कर रहे हैं।
प्रतिकूल मौसम, रूट डायवर्जन और बढ़े हुए परिचालन दबाव के बावजूद हमारे कर्मचारियों ने अथक प्रयासों से एक भी दिन रेल सेवा को बाधित नहीं होने दिया। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”