प्रतिनिधि, राजगीर.
प्रदूषण मुक्त ग्रीन राजगीर मैराथन का आयोजन पहली बार पर्यटक शहर में किया गया है. रविवार को राजगीर के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से मैराथन शुरू किया गया. आत्म प्रकाश योग केंद्र के द्वारा आयोजित मैराथन में हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए. इस अवसर पर आत्म प्रकाश योग केंद्र के योगगुरु व ग्रीन राजगीर मैराथन के संयोजक सीए शशि भूषण कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदूषण मुक्ति पर आधारित है. उन्होंने कहा कि दिन पर दिन वायुमंडल में प्रदूषण बढ़ रहा है. वह जीवन के अनुकूल नहीं है. हम सभी को मिलकर समाज हित में प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाना और इसके लिए लोगों को जागरूक करना है. एशियाई चैंपियन डॉ सुनीता गोदारा ने कहा कि वायु, जल, मृदा, और अन्य प्राकृतिक संसाधनों में अनचाहे तत्व घुलकर पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. उसे ही प्रदूषण कहा जाता है. प्रदूषण से प्राकृतिक संतुलन और पर्यावरण को हानि पहुँचती है. मानव जीवन के लिए प्रदूषण खतरा पैदा करता है. उन्होंने कहा कि हम सभी को आगे आकर हिंदुस्तान देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पहल करनी चाहिए. यूथ आईकॉन बिहारी टार्जन राजा यादव ने मैराथन में शामिल लोगों को हौंसला बढ़ाया. युवाओं ने राजा यादव के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगा दी. मिस्टर वर्ल्ड अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को लेकर सभी चिंतित हैं. उन्होंने आहवान किया कि युवा मिलकर हिंदुस्तान को प्रदूषण मुक्त देश बनाएंगे. मैराथन में कई शिशु स्त्री और दिव्यांग धावकों की उपस्थिति आकर्षक का केन्द्र बन गया. दिव्यांजनों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. यह मैराथन अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स परिसर से प्रारंभ होकर कटारी, सत्यानगर, दोगी होते हुए के के मेडिकल काॅलेज से फिर वापस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आकर समाप्त हुई. मैराथन के पार्टनर होटल बोधी रिट्रीट के प्रोपराइटर प्रवीण कुमार सिंह, युवा राजद के प्रदेश सचिव गोलू यादव, पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, रंगबाज टीम के संस्थापक अमर सिन्हा, बिहारी रनर फाउंडेशन के संस्थापक चितरंजन ओझा, स्वास्थ पार्टनर रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल का सहयोग प्रशंसनीय रहा. धावकों में बिहारी रनर फाउंडेशन के संस्थापक चितरंजन ओझा, मानवी प्रदीप्ता एवं अंविता वर्मा, गीतांजलि, वीणा सिंह, शशिकांत तनुजा, इंद्राणी कुमारी, प्रफुल्ल कुमार, माधव विजेता रहे. रवि रंजन कुमार, अरुण सिंह, राजीव सिंह , सिंकू कुमारी , आयुष रंजन, आहान रंजन एवं अन्य द्वारा भी उम्दा प्रदर्शन किया गया. अंत में आत्म प्रकाश योग केन्द्र के द्वारा सभी अतिथियों जैसे सुनीता गोदारा, ठाकुर अनूप सिंह, यूथ आइकॉन राजा यादव, होटल बोधी रिट्रीट के प्रवीण कुमार सिंह, रणबाज टीम के अमर सिन्हा, बिहारी रनर के चितरंजन ओझा एवं गोबिंद पाण्डेय, रन अड्डा के रविरंजन, रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल के टीम को भी शॉल, बुके, फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया. चार वर्ष के प्रियांश यादव द्वारा तीन किलोमीटर, दस साल के आहान रंजन द्वारा पांच किलोमीटर और दिव्यांजनों का भाग लेना और भोजपुरी फिल्मों के गाने पर डांस आदि आकर्षण का केंद्र बन गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रदूषण मुक्त ग्रीन राजगीर मैराथन का हुआ आयोजन appeared first on Naya Vichar.