नया विचार समस्तीपुर– रंजू देवी ,अध्यक्ष,विद्यालय शिक्षा समिति,मध्य विद्यालय महुली,रोसड़ा ने जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर ज्ञानरंजन,प्रभारी प्रधानाध्यापक,रा०मध्य विद्यालय महुली,रोसड़ा द्वारा किए गए मनमानी एवं अनियमितता की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया है।इस संबंध में उनका कहना है कि ज्ञानरंजन,विशिष्ट शिक्षक,रा० मध्य विद्यालय महुली,रोसड़ा द्वारा विद्यालय में काफी अनियमितता वर्ष 2023 से की जा रही है।वे उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उनके द्वारा विद्यालय में मनमानी और लापरवाही हमेशा किया जाता रहा है।जो विभाग के संज्ञान में वर्षों पूर्व से है।उनके द्वारा विद्यालय में 01जनवरी एवं 27 जनवरी 2025 तथा 04 फरवरी एवं 27 फरवरी 2025 को MDM में काफी धांधली किया गया था।जिसकी जांच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(मध्याह्न भोजन योजना)समस्तीपुर ने अपने स्तर से कारवाई है। जांच में धांधली को सत्य पाया गया है। विद्यालय में ज्ञानरंजन,प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने चेहते कुछ शिक्षकों की मिलीभगत से उक्त तिथि को अनुपस्थित छात्रों की कटे हुए हाजरी पर फर्जी उपस्थिति बनाकर विभाग के साथ धोखाधड़ी किया है।जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी को है। ज्ञानरंजन,विशिष्ट शिक्षक, रा०मध्य विद्यालय महुली,रोसड़ा के प्रलोभन में आकर जांच करने वाले स्थानीय पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी उन्हें वर्ष 2023 से मदद कर बचाव करते आ रहें हैं।जो खेदजनक है।नववर्ष 2025 यानि 01जनवरी 2025 एवं 04 फरवरी व 27फरवरी 2025 को ज्ञानरंजन,विशिष्ट शिक्षक द्वारा विद्यालय में बच्चों के लिए खाना नहीं बनवाया गया।उक्त तिथि को छात्रोंपस्थिति पंजी में फर्जी उपस्थिति बनाकर प्रशासनी राशि और चावल गबन किया गया है। जो दिनांक 27/01/2025 एवं 02/04/2025 को विद्यालय निरीक्षण के क्रम में अनियमितता सत्य पाई गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(एमडीएम) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की है।अध्यक्ष ने डीएम व डीईओ से अनुरोध किया है कि छात्रहित एवं विद्यालय हित को देखते हुए ज्ञानरंजन (विशिष्ट शिक्षक)प्रभारी प्रधानाध्यापक, रा०म०वि०महुली,रोसड़ा पर MDM में दिनांक 01/01/2025, 04/02/2025 एवं 27/02/2025 को अनुपस्थित छात्रों का फर्जी रिपोर्ट करने,प्रत्येक कार्य दिवस को विद्यालय में छात्रों की भौतिक उपस्थिति से ज्यादा उपस्थिति बनाने ,प्रशासनी राशि व चावल गबन करने एवं विभाग के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए।जिसकी प्रतिलिपि निदेशक,मध्याह्न भोजन योजना,बिहार ,पटना और अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग,बिहार,पटना को भी भेज दी गई है।