सिमडेगा. जिले में पास्का पर्व धूमधाम व भक्तिभाव से मनाया गया. रविवार की सुबह जिले के सभी गिरजाघरों में विशेष मिस्सा पूजा की गयी. मिस्सा पूजा के बाद लोगों को पास्का पर्व की शुभकामना दी गयी. संत अन्ना महागिरजाघर में पास्का पर्व के मौके पर दो मिस्सा हुई. मिस्सा पूजा संपन्न कराते हुए विजी सह पल्ली पुरोहित फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि प्रभु यीशु ने हमारे पापों के उद्धार के लिए क्रूस मृत्यु के कष्ट को सहा और मृत्यु पर विजय पायी, ताकि उनके बहाये लहू से हम चंगे हो जायें. कहा कि प्रभु यीशु का जी उठना ख्रीस्तीय विश्वास का आधार है. प्रभु यीशु मनुष्य को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के बताये मार्ग पर चलने की नसीहत दी. साथ ही लोगों को पास्का पर्व की शुभकामना दी. कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा भी अपनी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ शामिल हुए.
विश्वास व प्रेम का संचार करता है पास्का : विधायक
विधायक भूषण बाड़ा ने जिलेवासियों को पास्का की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान का यह पर्व हम सभी के जीवन में नयी आशा, विश्वास व प्रेम का संचार करता है. ईस्टर केवल ईसाई समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. यह पर्व हमें सिखाता है कि अंधकार चाहे जितना भी गहरा हो, अंत में प्रकाश की ही जीत होती है. उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे समय में ईस्टर का संदेश और भी अधिक प्रासंगिक हो जाता है. हम सब मिल कर अपने बीच प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का वातावरण बनाये रखें.
पास्का जागरण में उमड़ी विश्वासियों की भीड़
शनिवार की देर रात पास्का पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय समेत विभिन्न गिरजाघरों में देर-रात तक चले पास्का जागरण अनुष्ठान में काफी संख्या में मतावलंबियों ने भाग लिया. साथ ही प्रभु की अराधना की. रात्रि जागरण अनुष्ठान मोमबत्ती गुणगान, शब्द समारोह, बपतिस्मा और मिस्सा बलिदान के साथ संपन्न कराया गया. धर्मप्रांत मुख्यालय संत अन्ना महागिरजाघर में आयोजित रात्रि जागरण का धर्मविधि मुख्य अनुष्ठाता बिशप विंसेंट बरवा द्वारा मोमबत्ती आशीष के बाद ख्रीस्त के ज्योति का प्रतीक पास्का मोमबत्ती जला कर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रभु यीशु का जी उठना ख्रीस्तीय विश्वास का आधार : फादर इग्नासियुस appeared first on Naya Vichar.