रायडीह. प्रखंड में रविवार को पास्का पर्व मनाया गया. मौके पर संत इग्नासियुस कैथोलिक चर्च मांझाटोली में पवित्र मिस्सा पूजा हुई. मुख्य अधिष्ठाता पल्ली पुरोहित फादर सामुवेल कुजूर व सहयोगी के रूप में फादर जॉन डुंगडुंग थे. मिस्सा पूजा के बाद मुख्य अधिष्ठाता फादर सामुवेल कुजूर ने कहा कि प्रभु सचमुच जी उठे, प्रभु यीशु ख्रीस्त हम पापियों के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिये और सूली पर चढ़ गये और तीसरे दिन हमें मुक्ति दिलाने के लिए जी उठें. हमें प्रभु यीशु ख्रीस्त की तरह दयालु, परोपकारी, दानी व प्रेम करने वाला बनना है. साथ ही सदैव सत्य के मार्ग पर चलना है. मिस्सा पूजा बलिदान के दौरान कोयर दल ने भक्ति भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. मौके पर सिस्टर स्तेला बाखला, संदीप कुजूर, अलका तिर्की, अंजू बबीता, फातिमा जसिंता किंडो, नाबोर कुजूर, अजीत कुजूर, अनूप लकड़ा, अनूप फ्रांसिस कुजूर, संगीता मिंज आदि मौजूद थे.
ईस्टर मृत्यु पर विजय का पर्व : फादर देवनीस
डुमरी. आरसी नवाडीह व रजावल चर्च में रविवार को ईस्टर पर्व मनाया गया. मुख्य अनुष्ठता नवाडीह चर्च में फादर देवनीस तिर्की व रजावल में फादर दोमनिक तिर्की थे. फादर देवनीस ने कहा है कि ईस्टर पर्व यीशु के पुनरुत्थान (जी उठने) की याद में मनाया जाता है. ईस्टर मृत्यु पर विजय का पर्व है. यह हमें याद दिलाता है कि यीशु ने अपनी जान इसलिए दी कि हमें क्षमा मिल सकें. क्योंकि गुड फ्राइडे के दो दिन बाद ईसा मसीह पुनर्जीवित हो गये थे. रविवार को खुशी उत्सव व धन्यवाद का दिन है. क्योंकि ईसा मसीह के पुनरुत्थान के कारण ईसाइयों को जीवन में एक आशा मिली है, जो जीवन की नयी शुरुआत, आशा व नवीनीकरण का प्रतीक है. ईसा मसीह के पुनरुत्थान से ईसाइयों को मृत्यु पर जीवन की विजय का एक शुभ संदेश देता है. ईश्वर दुनिया में जो कुछ भी करता है. उसका उद्देश्य प्रेम करना होता है. ईस्टर पर्व हमलोग के लिए जीवन का आशा, नवीनीकरण व पुनर्जन्म का समय है. मौके पर फादर व्यातुस किंडो, फादर इलियास मिंज, फादर अलोइस ठिठिओ, फादर क्रिस्टोफर डुंगडुंग, फादर पिंगल कुजूर, फादर सुमन बैंग, सिस्टर वेरनासिया, सिस्टर रोसालिया, सिस्टर ललिता, सिस्टर समीरा, लिविन टोप्पो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रभु यीशु की तरह दयालु व दानी बनें : सामुवेल appeared first on Naya Vichar.