प्रतिनिधि, कटिहार जिले के पांच प्रखंड कटिहार, मनिहारी, कोढा, प्राणपुर एवं डंडखोरा के प्रखंड कृषि सभागार में चल रहे तिलहन फसल के साथ मधुमक्खी पालन विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम सत्र में सहायक निदेशक उद्यान मधु प्रिया के द्वारा विस्तार पूर्वक मधुमक्खी पालन और मधुमक्खियों के स्वस्थ विकास तथा इसके लिए आवश्यक उपयुक्त जलवायु पर प्रकाश डाला गया. दूसरे सत्र में उप परियोजना निदेशक आत्मा शशिकांत झा द्वारा शहद, प्रसंस्करण एवं उपज के साथ विपणन की जानकारी उपलब्ध कराई गयी. जबकि तीसरे सत्र में सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार के द्वारा मधुमक्खी पालन में उपयोगी यंत्रों की व्याख्या के साथ यंत्रों के प्रदर्शन एवं उसके कार्य के बारे में विस्तृत वर्णन किया गया. चौथे सत्र में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के द्वारा मधुमक्खी के छत्ते का निरीक्षण, रखरखाव की प्रक्रिया, मधुमक्खी पालन में रसायन एवं कीटनाशी व धूम्रपान के कारण होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर जानकारी उपलब्ध कराया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला कृषि पदाधिकारी ने 250 प्रशिक्षु किसानों को प्रमाण पत्र देकर सभी किसानों का हौसला अफजाई की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रशिक्षण के बाद 250 किसानों को डीएओ ने दिया प्रमाणपत्र appeared first on Naya Vichar.