संवाददाता, दुमका: दुमका पुलिस द्वारा गुरुवार की देर शाम एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. मोहम्मद सैयद मुस्तफा हाशमी को उनके प्रशिक्षण काल की सफलतापूर्वक पूर्णता पर शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं, मुफस्सिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक विजीत कुमार के पुत्र अनीश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 542वीं रैंक प्राप्त कर पुलिस परिवार का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक ने विजीत कुमार को भी शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. सम्मान समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) ईकुड़ डुंगडुंग, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आकाश भारद्वाज, अमित रविदास तथा जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रशिक्षु आइपीएस व एएसआइ विजित कुमार हुए सम्मानित appeared first on Naya Vichar.