अतिथि गृहों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने गुरुवार को विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान केंद्रीय राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के अतिथि गृह, जिला अतिथि गृह, तथा सरायरंजन स्थित जल संसाधन विभाग के अतिथि गृह का विस्तृत भ्रमण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित संबंधित सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रेक्षकों के आवास, भोजन, परिवहन एवं तकनीकी सहायता से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय पर और मानक के अनुरूप पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रेक्षकों की सुविधा में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए लाइजिंग ऑफिसर, पुलिस ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रिंटर तथा अन्य सभी आवश्यक संसाधन हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। डीएम रोशन कुशवाहा ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग की गरिमा और पारदर्शिता बनाए रखना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।” निरीक्षण के दौरान पूसा के डिप्टी रजिस्ट्रार, प्रेक्षक कोषांग-सह-नजारत उप समाहर्ता, रजनीश कुमार राय सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और तैयारियों की समीक्षा में सक्रिय रूप से सहयोग किया।