नया विचार न्यूज़ शिवाजीनगर/ समस्तीपुर- शिवाजीनगर थाना अंतर्गत कोठियां गाछी में सोमवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक ने प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर 19 वर्षीय छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के निजी एंजल हाई स्कूल के वाहन में आग लगा दी। मृतका की पहचान परसा पंचायत के उतरवारी टोला वार्ड 1 निवासी विनय कुमार की पुत्री गुड़िया कुमारी (19) के रूप में हुई है। गुड़िया बीपीएससी की तैयारी कर रही थी और प्रतिदिन बहेरी जाकर कोचिंग पढ़ती थी। सोमवार को भी वह रोजाना की तरह खेत के रास्ते से कोचिंग पढ़कर लौट रही थी, तभी आरोपी शिक्षक ने घात लगाकर उसे गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पूर्व में दी थी धमकी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
परिजनों ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने पहले भी गुड़िया को गोली मारने की धमकी दी थी, जिस पर उन्होंने थाना में लिखित आवेदन दिया था। लेकिन शिवाजीनगर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही ने ही इस हत्या को अंजाम तक पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका गुड़िया विरोध करती थी। इसी रंजिश में उसने यह कदम उठाया। हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने बहेरी थाना क्षेत्र के बघौनी स्थित निजी एंजल हाई स्कूल के वाहन में आग लगा दी। आग पर काबू पाने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
ग्रामीणों ने सिंघिया-बहेरी-दरभंगा मुख्य सड़क को करीब दो घंटे तक जाम रखा और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, शिवाजीनगर अपर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, रोसड़ा थाना अध्यक्ष लालबाबू कुमार सहित कई थानों की पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन लोग वरिय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार डीएसपी ने दो दिन के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए और जाम हटाया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक चाकू बरामद किया है। हत्या के लगभग पांच घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया।
गुड़िया तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। बड़ी बहन सपना और भाई विवेक कुमार का भी रो-रोकर बुरा हाल है। मां फूल कुमारी देवी बेटी की मौत से सदमे में हैं, जबकि पिता मुंबई में रहकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिजनों ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने घटना से पहले खुलेआम धमकी दी थी आज बच गई, रूम पर गया था तो भाग गई। मेरा प्लान सपना, तेरी मां और तुझे साथ मारने का था। तुम और तुम्हारी मां कहीं दिखाई नहीं दी, खेत में भी ढूंढ कर आया। अब अगली बार डायरेक्ट आऊंगा। ज्यादा दिन सपना, गुड़िया और फूल कुमारी जिंदा नहीं रहेंगी, ये वादा है मेरा। और अगर कोई बीच में आया तो वो भी शहीद होगा। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। लोग खुलेआम गोली मारने जैसी घटनाओं पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है की युक्ति के सर में गोली मारा गया था।
डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सुबह सूचना मिली कि एक 19 वर्षीय युवती को गोली मार दी गई है। परसा बगिचा में ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।