Bihar Crime: मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में फरदो पेठिया के पास गोली मारकर हुए प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल व नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पताही के बिट्टू ठाकुर अपने नवनिर्मित अपार्टमेंट में जाने के लिए रास्ता निर्माण को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी से जमीन मांग रहा था. उनके इनकार करने पर बिट्टू ठाकुर ने आठ लाख की सुपारी देकर प्रोफेशनल शूटर से हत्या करवाई थी.
मास्टरमाइंड की तलाश जारी
दोनों शूटर के निशानदेही पर बिट्टू ठाकुर के अपार्टमेंट के पास जमीन में गड्ढा खोदकर गारा हुआ देसी पिस्टल, दो कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. हत्याकांड के मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
जमीन नहीं देने पर बढ़ा टशन
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बिट्टू ठाकुर का रेवा रोड में फरदो पेठिया के पास ही उत्तम मीट पराठा हाउस नामक दुकान है. वह पताही में ही अपार्टमेंट का निर्माण करवा रहा है. अपार्टमेंट तक जाने के लिए जितना रास्ता चाहिए उतनी जमीन बिट्टू ठाकुर को नहीं मिल रहा था. वह जमीन प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी का था.
बिट्टू ठाकुर ने उनसे रास्ते के लिए लगातार जमीन का डिमांड कर रहा था. वह इनकार कर रहे थे. इसके बाद बिट्टू ठाकुर ने साहेबगंज के दीपक कुमार सिंह से संपर्क करके आठ लाख रुपये सुपारी देकर हत्या की प्लानिंग तैयार की. दीपक ने अपने साथी अभिषेक पांडेय के साथ मिलकर तीन लाख रुपये एडवांस भी लिया था.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
बाइक सवार दोनों शूटर पीछे से आया और गोली मारकर हो गए फरार
बिट्टू ठाकुर को राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी का पूरा रूटीन पता था. टुनटुन चौधरी रोजाना रात में खाना खाने के बाद यादव नगर चौक पर पान खाने जाते थे. वहां से वापस रात में दस बजे के आसपास बाइक से बुलेट से लौटते थे. इसी के आधार पर बिट्टू ठाकुर ने पूरी प्लानिंग तैयार कर रखी थी.
घटना की रात जैसे ही वह यादव नगर चौक से घर जाने के लिए निकले. दोनों बाइक सवार शूटर उनका पीछा करने लगा. जैसे ही फरदो पेठिया से आगे बढ़े कि दोनों अपराधी पीछे से गोली मारकर फरार हो गया. जिस जगह पर गोली मारी गयी उससे चंद कदम की दूरी पर मास्टरमाइंड की उत्तम मीट पराठा हाउस नाम से दुकान है.
प्रॉपर्टी डीलर के बेटे के ससुराल वाले की हत्या में नहीं मिली संलिप्तता
नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी की हत्या के बाद से पुलिस टीम लगातार मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर हत्यारे का सुराग लगा रही थी. मृतक के पिता ने पोता के ससुराल के लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन, पुलिस को अब तक की जांच में उनकी संलिप्तता नहीं मिली है. आगे की अनुसंधान जारी है.
प्रॉपर्टी डीलर हत्या से करीब एक माह पहले उसकी बहू ने सुसाइड कर लिया था. लेकिन, मायके वाले ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच के दौरान सुसाइड का मामला सामने आया था. प्रॉपर्टी डीलर पर केस ट्रू हुआ था. जब उनकी हत्या हुई तो बेटे के ससुराल वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
इसे भी पढ़ें: BPSC टीचर ने कोसी बराज से नदी में लगायी छलांग, नेपाल NDRF की टीम कर रही है तलाशी
स्टूडियो संचालक की हत्या में भी बिट्टू ठाकुर ने हायर किया था शूटर
सरैया के जैतपुर थाना क्षेत्र में चार मार्च 2025 को हुए स्टूडियो संचालक अरविंद सिंह की हत्या में भी बिट्टू ठाकुर ने जेल में बंद एक कुख्यात के कहने पर शूटर हायर किया था. पुलिस के अनुसार तीन लाख रुपये में सुपारी दी गयी थी. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि स्टूडियो संचालक की हत्या में भी बिट्टू ठाकुर ने दीपक व अभिषेक के साथ अन्य शूटर हायर किया था.
इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
The post प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बिट्टू ने 8 लाख की सुपारी देकर करायी थी हत्या, दो शूटर गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.