सतबरवा. थाना क्षेत्र के बारी गांव में पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार ने शनिवार को फरार अभियुक्त के घर पर शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया. इस संबंध में थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि पलामू जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र के बारी गांव के दीपक सिंह नामक अभियुक्त के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. उन्होंने बताया कि दीपक सिंह पिता स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह पर एससी- एसटी एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद से अभियुक्त फरार है. कई बार पुलिस तथा न्यायालय ने उसे सलेंडर करने को कहा गया है. इस दौरान चौकीदार गुड्डू पासवान के अलावा कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post फरार अभियुक्त के घर पर चिपकाया इश्तेहार appeared first on Naya Vichar.