कोलकाता. नागराकाटा में भीड़ द्वारा भाजपा नेताओं पर हमले के बाद पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि बंगाल में गुंडाराज चल रहा है और पुलिस यहां मूकदर्शक बनी हुई है. वहीं, भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी के पास इस हिंसक हमले में घायल भाजपा सांसद का हालचाल पूछने के लिए पांच मिनट का भी समय नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं कि क्या हो रहा है? संवाददाता सम्मेलन में अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी भाजपा सांसद से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची थी, लेकिन उन्होंने पांच मिनट का भी समय नहीं दिया.
यहां तक कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि हमारे सांसद को कहां चोट लगी है. वह कह रही हैं कि कुछ हुआ ही नहीं, जोकि पूरी तरह से गलत है. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी के लिए कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने 2011 में आप पर भरोसा किया था, अब आपका जो ट्रैक रिकॉर्ड है, उससे तो यही लगता है कि अपराध हो रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं की जा रही.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बंगाल में चल रहा है गुंडाराज: अग्निमित्रा appeared first on Naya Vichar.