आसनसोल.
होली के दौरान ही प्रदेश भाजपा ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य के 25 सांगठनिक जिलों में भाजपा के नये जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी. पश्चिम बर्दवान में भाजपा संगठन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बप्पा चटर्जी की जगह अब देवतनु भट्टाचार्य को दी गयी है. अब वहीं जिले में भाजपा संगठन की कमान संभालेंगे. यह जानकारी आसनसोल नार्थ धधका स्थित भाजपा जिला कार्यालय में दी गयी. मौके पर यहां भाजपा संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी के अलावा अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे. सबसे पहले भगवा संगठन का नया जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर देवतनू भट्टाचार्य को अन्य भाजपाइयों ने बधाई दी. साथ ही होली पर एक-दूसरे को भगवा अबीर भी लगायी. उसके बाद भाजपा संगठन के नये जिलाध्यक्ष देवतनू भट्टचार्य ने जोर देते हुए कहा कि बंगाल की सत्ता से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का समय करीब है और यहां की सत्ताधारी तृणमूल से चुनावी लड़ाई लड़ने को हर भाजपा कार्यकर्ता ने कमर कस ली है. यह लड़ाई बंगाल की जनता की भावनाओं के अनुरूप होगी. देवतनू ने दावा किया कि आज की तारीख में पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल का संगठन नहीं के बराबर है. संगठन के नाम पर तृणमूल की कमर टूट चुकी है. लेकिन प्रशासन में वह बस पुलिस व प्रशासन के दम पर टिकी है. भाजपाइयों का मनोबल बढ़ाने के लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह से साथ है और अगले साल विधानसभा चुनाव में बूथ पर तृणमूलकर्मियों को कब्जा नहीं करने दिया जायेगा. इसके लिए भगवा पार्टी के सबसे निचले स्तर के संगठन को दुरुस्त व मजबूत किया जा रहा है.
देवतनू के अनुसार तृणमूल के नेता अगर यह सोचते हैं कि अब वे डरा-धमका कर भाजपाइयों को चुप कर देंगे, गलतफहमी में हैं. अब जनता में तृणमूल से कोई लगाव नहीं रह गया है.
यहां की जनता भी चाहती है कि यहां की सत्ता से तृणमूल का सफाया हो. जनता-जनार्दन की भावना को समझते हुए भाजपा का हर कार्यकर्ता पूरी तरह से कमर कस चुका है. हालांकि लड़ाई कठिन है, मुश्किलें आयेंगी, जिनसे पार पाने को भगवा पार्टी पूरी तरह तैयार है. भाजपा आलाकमान की ओर से हर भगवा कार्यकर्ता का हौसला बढ़ाने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं. उनमें नये ऊर्जा व शक्ति का संचार किया जा रहा है, ताकि तृणमूल के अत्याचार व जुल्म से डट कर निबटा जा सके. .
उन्होंने जोर दिया कि सत्ता परिवर्तन किसी एक पार्टी के बूते नहीं होता, बल्कि यह जनता-जनार्दन लाती है और बंगाल में यहां की जनता सत्ता-परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से तैयार हो चुकी है और भाजपाई बंगाल की जनता की उस भावना का सम्मान करते हुए लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए तैयार हैं.
हुमायूं कबीर पर बरसे
वहीं, भाजपा नेता व बंगाल विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष शुभेंदु को तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर की धमकी के संदर्भ में देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि यह तो समय ही बतायेगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी है और तृणमूल के हर कदम का समुचित और उनकी ही भाषा में जवाब दिया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि आज बंगाल की नेतृत्वक हालत ऐसे हो गयी है कि जब बाहर राज्य के लोग बंगाल के बारे में जानते हैं तो हैरत में पड़ जाते हैं कि एक पार्टी किस तरह से अपने नेतृत्वक फायदे के लिए पुलिस और प्रशासन का इतना गलत इस्तेमाल कर सकती हैँ.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बंगाल में तृणमूल से लड़ने को हर भाजपाई तैयार : देवतनू भट्टाचार्य appeared first on Naya Vichar.