मुंह के बल गिरने से जख्मी स्त्री का तीन दांत व जबड़ा भी टूटा
कटोरिया. कटोरिया बाजार के पासी टोला में शनिवार की दोपहर बंदर के हमले से बचने में एक स्त्री छत से कूद गयी. मुंह के बल जमीन पर गिरने से स्त्री के तीन दांत व जबड़ा भी टूट गया है. शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट लगी है. जख्मी स्त्री को परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार व डेंटिस्ट डाॅ मुकेश कुमार ने जख्मी स्त्री का प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पासी टोला निवासी विनोद कुमार चौधरी की 22 वर्षीया पत्नी फूलो देवी घरेलू कार्य से घर की छत पर चढ़ी थी. तभी वहां बंदरों का झुंड पहुंच गया. बंदरों के हमले से बचाने में स्त्री छत से कूद गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बंदर के हमले से बचने में छत से कूदी स्त्री, देवघर रेफर appeared first on Naya Vichar.