रामगढ़ चौक.
थाना क्षेत्र अंतर्गत भंवरिया पंचायत के नदियामा गांव में गुरुवार रात्रि को एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोरों ने सूने घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया. जहां घर के अंदर जेवरात, कीमती कपड़े व नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. नदियामा गांव निवासी सीएम शर्मा के भाई नर्मदेश्वर सिंह ने बताया कि उनके भाई अपने दामाद के श्राद्धकर्म में दिल्ली चले गये थे. घर की देखरेख वे लोग ही कर रहे थे. जब शुक्रवार की सुबह दरवाजा खुला देखा और घर में प्रवेश किया तो ट्रंक, बक्सा एवं गोदरेज का लॉक टूटा था और सभी सामान गायब था. इसको लेकर लगभग 10 भर के सोने के गहने, कीमती कपड़े व 40 हजार रुपये नकद सहित लगभग 15 लाख रुपये की चोरी हो जाने का आवेदन थाना में दिया गया है. आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष मंटू कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने की लाखों की चोरी appeared first on Naya Vichar.