नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर पंचायत के वार्ड 2 उत्तरसाढ़ी गांव में बीती रात बंद दो घरों में लाखों रुपए की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर कर लिया गया है।पीड़ित उत्तर साढ़ी गांव निवासी स्वर्गीय देवेंद्र राय के पुत्र अरविंद राय का बताना है कि बंद घर कर पुरे परिवार 10 फरवरी को कुंभ मेला स्नान करने गए थे ।जब शुक्रवार की सुबह आए तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। फिर बरामदे पर गए तो अंदर प्रवेश करने वाला गेट अन्दर से बंद पाया गया।जब हम बांस की सीढ़ी से छत के उपर होकर फिर आंगन में प्रवेश किया तो देखा कि मेरे घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। बिखरा पडा सामान देखते ही मुझे लगा कि चोरों द्वारा मेरे घर में चोरी की धटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही घर में रखा बेटे के शादी में मिला 12 भर सोना एवं 25 भर चांदी सहित 30 हजार नगद की चोरी कर लिया गया है। अरविंद राय मेडिसिन दवा का दुकान करते हैं। पुर्व में सरपंच भी चकमेहसी पंचायत में रह चुके हैं। चोरों द्वारा गोदरेज को पटक कर तोड़ दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर स्वानदस्ता को भी बुलाया गया। लेकिन पुलिस को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल पाया है। वही उसी गांव में डॉक्टर साकेत कुमार राय के घर में भी एक ही दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पूरे परिवार दरभंगा में रहते हैं । लेकिन फिलहाल लोगों द्वारा बताया गया कि डॉ राय भी पूरे परिवार महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए ।आने के बाद ही उनके घर में कितना का चोरी हुआ यह पता चल पाएगा। चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि 5भर जेवर एवं 3 लाख नगद और कुछ चांदी चोरी होने की बात परिजन द्वारा बताया गया है। अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिक दर्ज कर जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा ।