बंशीपुर पंचायत के चार वार्ड के सात सौ घरों में है पानी का कनेक्शन भीषण गर्मी में पानी के घर तक नहीं पहुंचने से इधर-उधर पानी के लिये भटक रहे लोग मेदनीचौकी. क्षेत्र स्थित बंशीपुर पंचायत के पोषक क्षेत्र में बड़ा पानी टंकी से सप्लाई का पानी सात दिन से बंद है. इस भीषण गर्मी में लोगों के बीच पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. पानी सप्लाई के अवरूद्ध होने की चंद्रशेखर मिश्र, गौरव कुमार, राजकुमारी देवी, विजय मिश्रा, रोहित कुमार, चंपा देवी, मुन्नी देवी सहित दर्जनों लोगों ने शिकायत की है. बंशीपुर बड़ी पानी के सप्लाई ऑपरेटर गौतम मिश्रा ने बताया कि बीते एक सप्ताह से पानी की सप्लाई अवरूद्ध है. पहले पानी सप्लाई मशीन का स्टार्टर खराब हुआ तो पीएचइडी विभाग के जेई को शिकायत करने पर स्थलीय निरीक्षण कर मिस्त्री के जरिये स्टार्टर बदल कर लगाया गया. जब नया स्टार्टर लगाया तो मशीन खराब होने की बात मिस्त्री द्वारा कहा गया. फिर मोटर भी बदला गया. फिर भी पानी नहीं चला तो पंप खराब होने की बात कही गयी. इस तरह की समस्या खड़ी होने पर ऑपरेटर का कहना है कि मिस्त्री के अनुभवहीनता के कारण पानी की सप्लाई में सात दिन लग गया. जिससे पानी के समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. गुरुवार को भी मिस्त्री दोपहर बाद एक बजे पहुंच कर सप्लाई के सिस्टम को देख रहा था. ऑपरेटर ने बताया कि उक्त पानी टंकी से बंशीपुर पंचायत के चार वार्ड में लगभग सात सौ घरों में पानी का कनेक्शन है. सात दिन से इस पोषक क्षेत्र के लाभुक पानी के लिए काफी परेशान हो रहे हैं. वहीं दो दिन से बिजली की भी आंख-मिचौली लोगों को परेशान किये हुए है.
दो दिन में चालू हो जायेगा पानी-जेई
पीएचइडी विभाग लखीसराय के जेई विपिन कुमार ने बताया कि बंशीपुर पंचायत के बड़ी पानी टंकी से सप्लाई सिस्टम में मशीन के खराब हो जाने के कारण सप्लाई बंद हुआ है. जिसे मिस्त्री ठीक कर रहा है. दो दिन के अंदर ठीक कर पानी की सप्लाई सुचारू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बंशीपुर में सात दिन से सप्लाई पानी है बंद, लोगों के बीच मचा त्राहिमाम appeared first on Naya Vichar.