बक्सर के नावानगर सिकरौल थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में एक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दिया गया है. साथ ही साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को गायब कर दिया. मृतिका गिरधरपुर गांव निवासी मनीष चौधरी की पत्नी प्रियंका कुमारी है. घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए.
ससुराल पक्ष के लोग फरार
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पूरे परिवार के लोग घर छोड़ कर फरार हो गये है. जिससे पुलिस को जांच करने में दिक्कत हो रही है. इसको लेकर मृतिका के पिता दिनारा थाना क्षेत्र के छपरा टोला गांव निवासी उमाशंकर चौधरी द्वारा पति मनीष चौधरी, देवर पिंटू चौधरी सास, ससुर पर नामजद प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया गया है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
10 साल पहले हुई थी मृतका की शादी
आवेदन में मृतिका के पिता ने लिखा है की मेरी बेटी की शादी 10 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ गिरिधरपुर गांव निवासी मनीष चौधरी के साथ सम्पन्न हुई थी. मंगलवार की देर रात मेरी बेटी का हत्या कर ससुराल वालों द्वारा शव गायब कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृतिका के दो लड़की और एक लड़का है. इसकी पुष्टि क सिकरौल थानाध्यक्ष ने भी किया है.
इसे भी पढ़ें : Bihar : पटना से दिल्ली के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन, महज 11 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी, किराया होगा बेहद कम
The post बक्सर में विवाहिता का हत्या कर शव किया गायब, पिता ने दर्ज करायी FIR appeared first on Naya Vichar.