बगहा. नगर के बनकटवा निवासी 60 वर्षीय विशंभर यादव की सोमवार को एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब वे दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत से लौट रहे थे. इसी दौरान बगहा-सेमरा मुख्य सड़क पर स्थित बोरवल पुल के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विशंभर यादव की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया.और पटखौली थाना पुलिस घटनास्थल से बाइक को जब्त करते हुए थाना लाया. पटखौली थानाध्यक्ष हृदय नंद सिंह ने बताया कि बाइक चालक की पहचान कर ली गई है, और मामले में ट्रैफिक थाना में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है .पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है, जिसके बाद आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी .दीपावली पर घर में छा गया मातम इधर, विशंभर यादव की असमय मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया.एक ओर जहां पूरा शहर दीपावली की खुशियों में डूबा था, वहीं यादव परिवार में मातम पसरा हुआ है.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मोहल्ले में शोक का माहौल है और लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक बताया है. साथ ही, सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बगहा में सड़क हादसे में 60 वर्षीय किसान की मौत appeared first on Naya Vichar.