Pakistan Ban On Indian Songs: हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. बदला लेने के लिहाज से पाकिस्तान अब बचकानी हरकतें करने पर उतारू हो गया है. गुरुवार को पाकिस्तान के एफएम रेडियो केंद्रों ने हिंदुस्तानीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया. पाकिस्तान की ओर से यह कदम पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बीच उठाया गया है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.
पाकिस्तान में नहीं बजेंगे हिंदुस्तानीय गाने
पाकिस्तान प्रशासन के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के लोगों को एफएम रेडियो पर हिंदुस्तानीय गाना सुनने को नहीं मिलेगा. हिंदुस्तान ने सिंधु नदी का जल पहले ही रोक दिया है और पाकिस्तान के लोगों को हिंदुस्तानीय गाना भी सुनने को नहीं मिलेगा. पाकिस्तान प्रसारण संघ के महासचिव शकील मसूद ने कहा “पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से हिंदुस्तानीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है.”
पाकिस्तान में काफी फेमस हैं हिंदुस्तानीय गाने
हिंदुस्तानीय गाने पाकिस्तान में काफी सुने जाते हैं. वहां के लोगों को लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश कुमार जैसे महान गायकों के गाने काफी भाते हैं. लोगों के बीच इनके गाने काफी लोकप्रिय हैं. पाकिस्तान के एफएम रेडियो केंद्रों पर हर दिन हिंदुस्तानीय गाना बजाया जाता है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने की तारीफ
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पीबीए के इस फैसले की सराहना की है. उन्होंने पीबीए को लिखे पत्र में कहा “पीबीए का देशभक्तिपूर्ण कदम अत्यंत सराहनीय है और यह पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एफएम केंद्रों पर हिंदुस्तानीय गानों पर प्रतिबंध लगाना दर्शाता है कि “हम सभी ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और मूल मूल्यों का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं.”
Also Read: Pakistan Close Airspace: हिंदुस्तान के एक्शन से सहमा पाकिस्तान, लाहौर-कराची एयरस्पेस एक महीने के लिए बंद
The post बचकानी हरकतें करने लगा पाकिस्तान! हिंदुस्तानीय गानों के प्रसारण पर लगाई रोक, जारी किया फरमान appeared first on Naya Vichar.