शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के करसोप गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में दोनों के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष की स्त्री अनीता देवी पति रवि कुमार यादव जख्मी हो गयी. घटना के बाद जख्मी स्त्री अनीता देवी अपने पति रवि कुमार यादव के साथ थाना पहुंचे और गांव के दो लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. करसोप गांव में रविवार को दो बच्चों के बीच स्पोर्ट्स-स्पोर्ट्स में ही विवाद हो गया. जब अनिता देवी पति रवि कुमार यादव गांव के ही गुड़िया देवी पति संजय यादव को कहने घर पर गयी तो दोनों में बहसबाजी होते-होते मारपीट होने लगी. आरोपी संजय यादव ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच मारपीट, स्त्री जख्मी appeared first on Naya Vichar.