ग्लोबल हैंड वाश डे पर सैजपुर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित बांका. ग्लोबल हैंड वाश डे के अवसर पर बुधवार को स्वस्थ इंडिया प्लान व इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैजपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों के द्वारा स्वच्छता विषय पर आधारित सुंदर व मनमोहक चित्र बनाया गया. मौके पर डीआइओ डाॅ सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि हर साल 15 अक्तूबर को लोगों को स्वास्थ्य के लिए हाथ की स्वच्छता के महत्व के बारे में याद दिलाने के लिए ग्लोबल हैंडवाश डे मनाया जाता है. खाना से पूर्व हाथों की साफ सफाई जरूरी है. इससे विभिन्न प्रकार के संक्रमण रोगों पर अंकुश लगता है. इस मौके पर डा. सुमन रजक, डा. स्वरूप दत्त व प्रधानाध्यापक शंकर हरिजन, अमित रंजन, अभिषेक किशोर, शंभु कुमार सिंह सहित समन्वयक चंद्रकांत हिंदुस्तानी, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बच्चों ने स्वच्छता विषय पर सुंदर व मनमोहक चित्र बनाये appeared first on Naya Vichar.