नया विचार सरायरंजन : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में अप्रैल महीने के 8 से 10 तारीख को महाविद्यालय के सबसे बड़े इंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम फेस्टिवर्स का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम गत वर्ष हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम से भी भव्य और आकर्षक होने जा रहा है । महाविद्यालय के सांस्कृतिक क्लब उड़ान को इस कार्यक्रम को जिम्मेदारी दी गई है । क्लब के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर अभय कुमार , आतिश कुमार एवं सफ़क अज़ीज़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के सारे बड़े कॉलेज और स्कूलों के शिशु सम्मिलित होंगे।साथ ही बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त दूसरे जिलों के शिशु भी हिस्सा लेंगे । इस कार्यक्रम को लेकर सभी बच्चों में खुशी और उल्लास का माहौल है । बच्चों को तकनीकी पढ़ाई के अलावा भी अपनी पाठ्येतर क्षमता और कला दर्शाने का सबसे बड़ा मंच मिलने वाला है।कार्यक्रम में डांस बैटल , रैप बैटल , नृत्य कला , गायकी , काव्य , ड्रामा , फैशन शो , एक्टमपोर , मेहंदी कंपटीशन , फेस पेंटिंग , वॉल पेंटिंग , स्केचिंग समेत और भी बहुत सारे मनोरंजक इवेंट्स शामिल है जिसमें जिले के कॉलेजों और स्कूलों के शिशु पूरे हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित होने वाले है । यह इवेंट कॉलेज के तरफ से आयोजित किया जा रहा है , जिसमें जिले के बड़े ऑर्गनाइजेशंस की भी सहयोग और हिस्सेदारी होने वाली है । महाविद्यालय के प्राचार्य राजकिशोर तुगनायत ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को उत्साहित एवं प्रेरणादायक बनाए रखने का एक अनोखा जरिया है जो उन्हें अपनी छुपी पाठ्येतर कलाओं से अवगत करता है । इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है ।