Stock Market: संसद के निचले सदन लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करने से पहले घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136.44 अंक उछलकर 77,637.01 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 20 अंकों की मामूल बढ़त के साथ 23,528.60 अंकों पर अपने कारोबार की शुरुआत की.
बीएसई सेंसेक्स के 24 शेयरों में तेजी
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 24 शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है, जबकि 6 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनमें इंडसइंड बैंक का शेयर 2.80% की बढ़त के साथ 1019.95 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. नेस्ले इंडिया का शेयर 0.86% की गिरावट के साथ 2293.05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित एनएसई के निफ्टी के 29 शेयर हरे निशान और 21 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें आईटीसी होटल्स का शेयर 3.38% उछलकर 168.45 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1.71% गिरकर 42.64.80 रुपये पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: Gold Rate 1 February 2025: सोना 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर, चांदी में भी उछाल
एशियाई बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई और हांगकांग के हैंगसेंग में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है. दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में सपाट रुख बना हुआ है. यूरोपीय बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ जबकि अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.67% की बढ़त के साथ 76.40 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: बजट से पहले पेट्रोल-डीजल पर राहत जारी, जानें आज का रेट
The post बजट से पहले तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 136 अंक उछला सेंसेक्स appeared first on Naya Vichar.